City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में ठंड से निजात नहीं, 27 जनवरी तक जारी हुआ येलो अलर्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सभी जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं खबर है कि, बिहार में करीब 27 जनवरी तक लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलेगी. बिहार में 27 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. 24 घंटों के दौरान मध्य बिहार में ठंड से थोड़ी राहत मिली है. सुबह में कोहरे के बावजूद दोपहर में धूप खिली.

वहीं जानकारी के मुताबिक, मौसमविदों का कहना है कि, अगले दो दिनों तक राज्य में घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. दोपहर में धूप खिलेगी लेकिन सुबह-शाम में ठंड सताएगी. 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं का प्रवाह बढ़ा है. दोपहर बाद धूप खिल जाती है जिसके कारण लोगों को राहत की सांस मिलती है. हालांकि, शाम में कनकनी पहले से बढ़ गई है. मौसम विभाग ने कोहरे की स्थिति को देखते हुए 27 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है.

पूर्णिया और भागलपुर में दूसरे दिन भी अधिकतम पारा सामान्य से छह डिग्री तक नीचे रहा और कोल्ड डे जैसी स्थिति रही. पटना में मौसम में तेजी से सुधार आया. अधिकतम पारा चार डिग्री तक ऊपर चढ़ा. वहीं कोहरे का प्रभाव विमान सेवाओं पर भी पड़ा. कम विजिबिलिटी के कारण विमानें देरी से उड़ानें भर रही है, जिसके कारण यात्रियों को मुश्कलें हो रही हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.