सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्वी हवा के प्रवाह में कमी व पछुआ का प्रभाव बढ़ने से सूबे के तापमान में गिरावट आ रही है. बीते 72 घंटों के दौरान तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की कमी आई है. बीते 24 घंटों के दौरान सोमवार को पटना व इसके आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि प्रदेश का मौसम सामान्य तौर पर 29 अक्टूबर तक शुष्क रहेगा. इस दौरान सामान्य तौर पर बारिश के आसार नहीं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिस्टम निष्रिौसय होने के कारण सुबह और रात में लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. जून से भारत में सक्रिय होने वाला मानसून 25 अक्टूबर यानी सोमवार को देश से पूरी तरह लौट चूका है.फिर भी स्थानीय कारणों से कुछ इलाकों में अब भी बारिश हो रही है. दो दिनों पहले दिल्ली में खूब तेज बारिश हुई थी. सोमवार को बिहार के सिवान जिले के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई थी. ऐसा आगे भी हो सकता है.