City Post Live
NEWS 24x7

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, 21 अक्टूबर तक तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में पिछले दो दिनों से मौसम के तापमान में काफी कमी आई है. लोगों को उमस भरी गर्मी से हलकी बारिश के कारण काफी राहत मिली है. इस बीच खबर सामने आ रही है कि मौसम विभाग ने 21 अक्टूबर तक के लिए बिहार में ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया है. इसे साथ ही पूर्वानुमान लगाया गया है कि सूबे के लगभग सभी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, अगले 48 घंटों तक इसका असर काफी ज्यादा रहेगा.

21 अक्टूबर के बाद ही मौसम में कुछ बदलाव आ सकते हैं. इधर, पटना, सारण, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और सहरसा सहित अन्य जिलों में बारिश लगातार हो रही है. मौसं विभाग के मुताबिक, दक्षिण मध्य प्रदेश के ऊपरी हिस्से के साथ ही पश्चिम बंगाल से होते हुए ओडिशा तक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है. दोनों क्षेत्रों के आपस में मिलने के कारण ही इसका असर बिहार के जिलों में भी देखने को मिल रहा है.

इस मौसमी सिस्टम के प्रभाव से तेज हवा, वज्रपात के साथ ही कई स्थानों पर तेज तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है. वहीं, पिछले दिनों से सूबे में हो रही हलकी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली है. पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को सामान्य के करीब 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, रात में पारा सामान्य से 6 डिग्री अधिक 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. वहीं, अब मौसम विभाग द्वारा 21 अक्टूबर तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.