सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अगले दो दिनों में बाढ़ का संकट और भी गहरा सकता है.पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Department) ने उत्तर बिहार समेत बिहार के कई जिलों के लिए 1 अगस्त तक भारी बारिश (Heavy rain in Bihar) का पूर्वानुमान जारी किया है. भारी बारिश को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद अब फिर से इस बात की आशंका जताई जाने लगी है कि इससे 15 जिलों में और तबाही मच सकती है. इससे पहले मंगलवार को भी राजधानी पटना, आरा, बक्सर, जहानाबाद समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई थी.
बारिश के कारण सबसे अधिक परेशानी बाढ़ प्रभावित जिलों को हो रही है. अगले 31 जुलाई तक राजधानी पटना समेत 25 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. पटना के अलावा भोजपुर, वैशाली, सममस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मालूम हो कि बिहार के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और बिहार में पहले से ही सात नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. अगले दो दिनों में अगर भारी बारिश होती रही तो चंपारण, गोपालगंज से लेकर सीमांचल के कटिहार, पूर्णयां, अररिया और किशनगंज एवं मिथिलांचल में दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और समस्तीपुर के इलाकों में बाढ़ का संकट और बढ़ेगा.
Comments are closed.