रवि किशन ने बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने को मांगा सुशिल मोदी से सहयोग
मोदी से मिले रवि किशन, कहा- भोजपुरी फिल्मों के लिए यूपी-झारखंड की तरह बिहार भी करे काम
रवि किशन ने बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने को मांगा सुशिल मोदी से सहयोग
सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार, बीजेपी नेता रवि किशन ने सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की. रवि किशन ने उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी से भोजपुरी सिनेमा की तरक्की और उसमें राज्य सरकार के सहयोग के मुद्दे पर लंबी बातचीत की. रवि किशन ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि मोदी की ओर से उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के सामने राज्य भर के छोटे शहरों और कस्बों में 500 थियेटरों का चैन लाने की अपनी इच्छा बताई है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात के बाद रवि किशन ने कहा कि यह मुलाकात बेहद सकारात्मक रही. उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा को लेकर उनसे बात हुई. उन्होंने यह मामला उठाया कि दूसरे राज्यों में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में सरकार का बेहतर सहयोग मिलता है. यूपी और झारखंड में तो सरकार सब्सिडी भी देती है. लेकिन, बिहार की भाषा भोजपुरी अपनी ही माटी में सरकार की ओर से उपेक्षा की शिकार है. ऐसे में हमने उनसे आग्रह किया है कि बिहार में भोजपुरी सिनेमा के विकास के लिए सरकार की ओर सब्सिडी दी जाए.
रवि किशन ने कहा कि वो बिहार में 500 थियेटरों का चेन लाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें राज्य सरकार की मदद की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार की माटी ने हमें रवि किशन बनाया है, इसलिए हम यहां सिनेमा के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 500 थियटरों का तकरीबन 100 के आसपास सीट वाली चेन लाना चाहते हैं. रवि किशन ने कहा कि इसके लिए सरकार से जमीन व अन्य मदद की अपेक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि समाज और प्रदेश की तरक्की में सिनेमा का भी बहुत महत्व है.
Comments are closed.