City Post Live
NEWS 24x7

इस कम्पनी को भी होने लगी दूसरों से जलन, लांच कर रहे हैं तीन कैमरे वाले फोन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

इस कम्पनी को भी होने लगी दूसरों से जलन, लांच कर रहे हैं तीन कैमरे वाले फोन

सिटी पोस्ट लाइव : दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल Iphone अब तीन कैमरों से लैस होगा. ये बात थोड़ी हैरान करने वाली जरुर है कि भला आईफोन को क्यों तीन कैमरों वाला मोबाइल लांच करना पर रहा है. दरअसल ये पूरा मामला शुरू होता है सैमसंग के 4 कैमरे वाले मोबाइल फोन के कारण. बता दें सैमसंग दूसरी सबसे बड़ी ब्रांड है जो आईफोन को टक्कर देती है. हाल के दिनों में सैमसंग ने अपने कुछ बेहतरीन फीचर फोन को लांच किया है जो चार कैमरे से लैस है.

ऐसे में सोंच सकते हैं की कैमरे की हमारे जिन्दगी में कितनी जरुरत है. खाते पीते सोते उठते हर वक्त कैमरे से सेल्फी लेने में लगे रहते हैं. ऐसे में आईफोन वालों को भी अपने ग्राहकों का ख्याल तो रखना पड़ेगा. तो उन्होंने भी iPhone 2019 सीरीज में बड़े परिवर्तन करने की तैयारी कर ली है. Apple के अगले iPhone 11 सीरीज में एंड्रॉइड फ्लैगशिप Smart Phone की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. साथ ही, सेल्फी कैमरे को भी पिछली सीरीज के मुकाबले व बेहतर बनाया जा सकता है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple iPhone 2019 सीरीज के दो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है.

आइये जानते इस मंहगे Smart Phone के अन्य फीचर के बारे में

एनलिस्ट Kuo ने इस बात का खुलासा अपनी एक रिपोर्ट माध्यम से किया है. Kuo के मुताबिक, ट्रिपल रियर कैमरा iPhone 11 व iPhone 11 Max में दिया जा सकता है जिसका सेंसर 12+12+12 मेगापिक्सल दिया जा सकता है . जबकि, सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल के सेंसर का प्रयोग किया जा सकता है. रियर कैमरे कि बात करें तो प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस हो सकता है, सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का 2x जूम वाला टेलीफोटो लैंस हो सकता है । जबकि, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लैंस तीसरा सेंसर सकता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 6.1 इंच का LCD डिस्प्ले इस सीरीज के बेस वेरिएंट में दिया जा सकता है. बेस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरे की स्थान ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसके बैक में 12+12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है । सेल्फी के लिए इसमें अन्य दो वेरिएंट की तरह ही 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया जा सकता है. हाल ही मे एक रिपोर्ट मे ऐपल को प्रीमियम फोन की सेलिंग मे सबसे आगे रखा गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.