सिटी पोस्ट लाईव : पेटीएम का नया फीचर “इंबॉक्स” हुआ लांच,अब देखिये लाइव मैच और न्यूज़. ई-कॉमर्स और पेमेंट ऐप दिग्गज पेटीएम एक नए फीचर पेटीएम इंबॉक्स लॉन्च कर चुका है. इस पेटीएम इंबॉक्स में नए टैब जैसे लाईव टीवी, खबरें, क्रिकेट, एंटरटेंमेंट वीडियो और गेम दिए गए हैं. ये अपडेट एप्पल के आईओएस में इस हफ्ते के अंत तक और एंड्रॉयड में अगले हफ्ले की शुरूआत तक जारी किया जाएगा. अपने इस नए फीचर इंबॉक्स मोड के जरिए पेटीएम खबरों और लाईव स्ट्रीमिंग के मैदान में कदम रख रहा है. इसमें खबरें, लाईव टीवी, क्रिकेट, एंटरटेंमेंट वीडियो और गेम टैब शामिल हैं. ये सारी सेवाएं फ्री में पेटीएम के मेसेज सेवा के तहत एक इंबॉक्स में दी जाएंगी.
आपको बता दें कि इसके जरिए अब ग्राहक लाइव टीवी देख पाएंगे. पेटीएम के नए फीचर के जरिए आजतक, इंडिया टूडे, 9एक्सएम और ईटी नाओ के लाईव टीवी चलेंगे. पेटीएम के खबरों के सेक्शन में खबरों को अपने शौक के हिसाब से भी वर्गीकृत किया जा सकता है, जिसके द्वारा इसमें खबरें ढूंढने का भी विकल्प है. वहीं पेटीएम “इंबॉक्स” में एंटरटेंमेंट सेक्शन भी होगा. इसमें हंगामा जैसे थर्ड पार्टी पब्लिशर द्वारा वीडियो दी जाएंगी. इसके अलावा इसमें पेट्रोल क्विज, स्मैश क्रिकेट, पास द बॉम्ब के अलावा कई और गेम भी होंगे. इसमें यूजर्स एक्शन, एडवेंचर, स्पोर्ट्स और स्ट्रेटेजी जैसे गेम चुन सकते हैं. आपको बता दें कि पेटीएम के लगभग 120 मिलियन यूजर्स हैं.
यह भी पढ़ें – स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत
Comments are closed.