आप को फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है आप चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन से ही आप अच्छी फोटो ले पाए. अब आप अपनी ये तमन्ना कुछ एप के माध्यम से पूरी कर सकते हैं. Camera Zoom FX एप भी ऐसा ही एप है जो आपकी फोटोग्राफी को बेहतर कर सकता है. इस एप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. एप को 88 हजार से से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. एप में डीप जूम, स्लाइडर शॉट, एचडी कोलाज जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. एप की साइज 5 एमबी है.
इसके साथ ही VSCO एप भी आपके काम आ सकता है. ये एप आपके फोटो की गुणवता को बेहतर कर देता है. इस एप में एडिटिंग कई स्पेशल इफेक्ट्स दिए गए हैं. इस एप की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको सोशल मीडिया शेयरिंग का विकल्प भी मिलता है. ये दोनों एप के आलावा भी एक एप है Google Photo एप. इस एप को भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर निःशुलक डाउनलोड कर सकते हैं. एप को प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार मिला हुआ है. एप को 97 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है. एप की साइज 25 एमबी है.
Comments are closed.