आज से शुरू हो रही है बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा,, जूता-मौजा पहनने पर रहेगी रोक.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इंटरमीडिएट (Bihar Inter Exam 2020) की परीक्षा आज से राज्य के 1283 केंद्रों पर हो रही है.3 फरवरी से 13 फरवरी तक यह परीक्षा दो पालियों में होगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishore) के अनुसार परीक्षा में कुल 6,56,654 छात्र सम्मिलित हों रहे हैं. परीक्षा हॉल में इस बार कोई परीक्षार्थी जूता-मौजा पहन कर नहीं जा पायेगा.
प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ 9:30 बजे होने से 10 मिनट पहले और द्वितीय पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के समय 1:45 बजे से 10 मिनट पूर्व परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. देर से आने वाले बच्चों को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी..
परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. यदि किसी भी छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो तो ऐसी स्थिति में उपस्थित पत्रक मे सेकंड फोटो से उसकी पहचान कर और रोल स्वीट से सत्यापन कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी.
परीक्षा के लिए पटना में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 71283 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.33486 छात्राएं और 37797 छात्र परीक्षा देगें.सभी जिलों मे त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.जोनल सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर मॉनिटरिंग होगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन कराने को लेकर सभी जिलों के डीएम और एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.सभी जिलों में अलग से जोनल सुपर जोनल दंडाधिकारी और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जहां धारा 144 लागू रहेगी, वहीं सीसीटीवी और वीडियो कैमरे से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी.बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक प्रतिनियुक्त रहेंगे और परीक्षा में भाग लेनेवाले परीक्षार्थियों का बारीकी से दो बार जांच की जाएगी. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर केंद्र पर पहुंचनेवाले परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया जाएगा.
किसी भी तरह से कदाचार और फर्जीवाड़ा नहीं हो सके इसको लेकर इस बार पहली बार बोर्ड ने नया प्रयोग किया है. सभी उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर लगी रहेगी. परीक्षा को लेकर हर जिले में 4-4 आदर्श केंद्र स्थापित किये गए हैं जहां परीक्षार्थियों से लेकर वीक्षक और अधिकारी भी महिलाएं ही होंगी.
Comments are closed.