सिटी पोस्ट लाइव :इसबार भी राबडी देबी छठ पूजा नहीं कर रही हैं.लालू यादव के घर की जगह इसबार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर छठ पूजा हो रही है.मुख्यमंत्री की भाभी, सरहज, भतीजी, भांजी व भांजे की पत्नी छठ पूजा कर रही हैं. मुख्यमंत्री फिलहाल इसी आवास में रहे रहे हैं.यह दूसरा मौका है, जब मुख्यमंत्री के स्वजनों का छठ सर्कुलर रोड स्थित आवास पर होगा.इससे पहले एक अणे मार्ग स्थित आवास परिसर में ही छठ का अनुष्ठान होता था.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार भी छठ नहीं कर रही हैं.उनके यहां के छठ की कभी धूम रहती थी.टीवी चैनलों पर प्रसारण होता था। लेकिन, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की सजा और खराब स्वास्थ्य के कारण पिछले पांच साल से वह छठ नहीं कर पा रही हैं.राबड़ी देवी के छठ के लिए ही एक अणे मार्ग में छोटे तालाब का निर्माण किया गया था.छठ पूजा की लोकप्रियता लालू राबडी के कारण ही देश भर में बढ़ी थी.
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा की पत्नी भी सरकारी आवास पर छठ कर रही हैं.भाजपा नेताओं में पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडेय की पत्नी भी सारण में छठ कर रही हैं. पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव के सरकारी आवास पर बहन और बेटी दोनों छठ कर रही हैं.राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर की पत्नी दिल्ली में सरकारी आवास पर छठ कर रही हैं. पूर्व मंत्री नितिन नवीन की पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव भी सरकारी आवास पर छठ कर रही हैं.पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विधान परिषद सदस्य डा. संजय पासवान स्वयं छठ करते हैं.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा की पत्नी रेखा झा पैतृक गांव दरभंगा जिला के बधांत में छठ कर रही हैं.
मंत्री संतोष कुमार की पत्नी दीपा मांझी गया जिला के महकार गांव में छठ कर रही हैं.भवन निर्माण मंत्री डा. अशोक चौधरी के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी छठ कर रही हैं.जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा अपने पैतृक गांव वैशाली जिला के कजरी बुजुर्ग में छठ कर रहे हैं.जदयू के प्रवक्ता प्रो. रणवीर नंदन के पटना स्थित आवास पर भी छठ हो रहा है.उनके भाई की पत्नी व्रत करती हैं.राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव की पत्नी दरभंगा जिला के कपछाही गांव में छठ कर रही हैं.
Comments are closed.