सिटी पोस्ट लाइव : इसबार पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी के आवास पर छठ पूजा नहीं हुई.राबडी देबी के बेटे बिहार के उप मुख्यमंत्री ऐसे में छठ पूजा के दौरान पटना के गंगा घाटों पर छठ व्रतधारियों के साथ ज्यादा दिखे.पिछले चार दिनों से चल रहे महापर्व आज उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. लाखों छठव्रतियों ने गंगा के पावन घाट पर उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ पर्व मनाया और सूर्य की उपासना की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दीघा घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने छठ घाट पर अर्घ्य देने के बाद कहा कि हमारी सरकार की तरफ से छठ के लिए पूरी व्यवस्थाए की गई हैं ताकि लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो. तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी कोशिश होगी अगले साल और बेहतर सुविधा लोगों को दी जाएं. तेजस्वी यादव रविवार को भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य घाट पहुंचे थे.उनके बड़े भाई और लालू यादव के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने पैतृक गांव फुलवरिया में छठी मइया की भक्ति में डूबे दिखे.
सोमवार को भगवान सूरज की पूर्व दिशा में लालिमा दिखाई देने के साथ ही छठव्रतियों ने सबसे पहले गंगा की पवन धारा में स्नान किया. स्नान के बाद उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया.लोगों ने गंगाजल एवं गाय के दूध से छठ व्रतियों को अर्घ्य दिलाया. इस दौरान पूरा घाट छठी मइया से गूंज उठा. व्रतियों ने गंगा के तट पर ही ठेकुआ से पारण किया. इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ.
Comments are closed.