सिटी पोस्ट लाइव : हनुमान मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भक्तों से मंदिर नहीं आने की अपील की है. मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने भक्तों से अपील की कि वे रामनवमी के दिन मंदिर न आएं. वे ऑनलाइन प्रसाद मंगवा सकते हैं और जियो टीवी के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन भी कर सकते हैं.मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि भक्तों की सुख-शान्ति और कोरोना संकट से मुक्ति के लिए रामनवमी के दिन महावीर मंदिर में विशेष पूजा होगी. भक्तों के लिए जियो टीवी के माध्यम से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था भी की गई है.मंदिर न्यास समिति के सचिव ने बताया कि मंदिर में तीनों निर्धारित स्थानों पर महावीरी ध्वज बदले जाएंगे. मुख्य पूजा मंदिर परिसर के उत्तरी भाग में ध्वज के पास होगी.
कार्यालय के निकट दूसरे ध्वज स्थल पर पूर्व की भांति भक्तों के नाम, गोत्र आदि के संकल्प के साथ ध्वज लगाए जाएंगे. मंदिर काउंटर से इसके लिए भक्तों ने रसीद कटाई है. शनिदेव के निकट स्थित महावीरी ध्वज भी बदला जाएगा.. महावीर मंदिर के अन्य सेवा प्रकल्प जैसे दरिद्र नारायण भोज जिसमें गरीबों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाती है और सिंदूर-शृंगार पूजा आदि के लिए मंदिर के काउंटर से रसीद कट रही है.
Comments are closed.