महापर्व छठ : अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को आज दिया जाएगा अर्घ्य
सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है. दुसरे दिन खरना का प्रसाद खाने के बाद से 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो चूका है. महापर्व छठ के तीसरे दिन आज व्रती गंगा घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा अर्चना करेगें .डूबते सूर्य को अर्घ्य देगें.
महापर्व छठ के चौथे दिन यानि रविवार को उदीयमान सूर्य को छठव्रति अर्घ्य देंगे. उसके बाद पारण कर अन्न जल ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा. अर्घ्य को लेकर गंगा घाटों से लेकर नदियों, तालाबों अपार्टमेंट और घरों में भी तैयारी की गई है.पटना में गंगा घाट दूर होने की वजह से इस बार बड़ी संख्या में छठव्रती अपने घरों और अपार्टमेंट में भी अनुष्ठान संपन्न करेंगे.
पंचांग के अनुसार शानिवार की शाम 5.29 बजे सूर्यास्त का समय है. इससे पहले छठ व्रती सांध्या अर्घ्य दे सकेंगे जबकि रविवार को सूर्योदय का समय सुबह 6.26 बजे होने की वजह से उसके बाद अर्घ्य दिया जा सकेगा.वैसे आसमान साफ़ है इसलिए व्रतियों को सूर्य देव के दर्शन के लिए लम्बा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा.
Comments are closed.