रोहतास : युवा राजद ने निकाला आक्रोश मार्च, फूंका पीएम और सीएम नीतीश का पुतला
सिटी पोस्ट लाइव : रविवार रोहतास जिले के सासाराम में युवा राजद ने आक्रोश मार्च निकला. अरविंद यादव, विमल सिंह एवं मोहम्मद राजा के नेतृत्व में गुजरात में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. आक्रोश मार्च धर्मशाला चौक से चलकर पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया. पुतला फूंकने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अशोक भारद्वाज ने कहा कि नीतीश कुमार जी कहा करते थे, कि बिहारी कहलाना अब अपमान की नही बल्कि स्वाभिमान की बात है. लेकिन जब गुजरात मे बिहारियों पर अत्याचार हो रहा है तो वे चुप्पी साधे हुए हैं.उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार को बिहारियों का दर्द उनकी अंतरात्मा तक नहीं पहुंच रही है. गुजरात हो या महाराष्ट्र उनके सत्ता के सहयोगियों द्वारा ही जुल्म ढाये जाते हैं. प्रधानमंत्री की चुप्पी भी गुजरातियों द्वारा बिहारियों पर हो रहे हमले पर मौन समर्थन ही है. आने वाले अगले चुनाव में बिहार के लोग इस अपमान का बदला लेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता इकबाल अहमद, राजेश राजू, तौकीर मंसूरी, सन्तोष यादव ,स्वेता दाश विनोद यादव ,मोहम्मद कलमदार,दीपक यादव, रमेश दुबे ,विनय कुमार, रवीश कुमार ,विनय गोस्वामी ,सरताज ,प्रशांत कुमार इत्यादि राजद कार्यकर्ता समिलित हुए.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.