रोहतास युवती हत्या : पीड़िता के परिजनों से मिले योगेंद्र पासवान, मुआवजे की राशि प्रदान की
सिटी पोस्ट लाइव : कुछ दिनों पहले सासाराम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोधी बरांव गांव के नहर पर एक युवती की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दी गयी थी. हालांकि पहले गैंगरेप के बाद हत्या कर नहर में फेंकने की आशंका व्यक्त की जा रही थी. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार युवती हत्या हुुई थी. इस घटना ने जहां परिजनों को तोड़कर रख दिया तो वही मामला राजनीति रंग लेने लगा है. पहले राजद के वरीय नेता अनिल कुमार साधु एवं जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की तो वहीँ अब एससी-एसटी के राष्ट्रीय सदस्य डॉ. योगेंद्र पासवान ने पीडिता के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया और मुआवजे की राशि RTGS के माध्यम से दी.
इस मामले में पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जो भी दोषी होंगे उन्हें बक्शा नहीं जायेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोग शुरू से ही इस मामले को लेकर गंभीर था और पीड़ित को हर संभव मदद के लिए खड़ी थी. लिहाजा पीड़ित को फिलहाल अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत चार लाख बारह हजार पांच सौ की राशि दी गई है. जब पुलिस चार्जशीट सौंपेगी, उसके बाद फिर पीड़िता के परिवार वालों को चार लाख की राशि प्रदान की जाएगी.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जल्द ही दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. ताकि और जो-जो लोग इस मामले में संलिप्त हैं उन पर कर्रवाई की जा सके. SC/ST राष्ट्रीय आयोग के सदस्य डॉ.योगेंद्र पासवान के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, ASP सासाराम राजेश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार और मामले के जांचकर्ता SI धर्मेंद्र कुमार भी साथ में मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 21 अगस्त युवती सासाराम के बेदा स्थित एक बैंक में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि उसके खाते में आई है कि नहीं उसकी जानकारी बैंक में लेने गई थी. जिसके बाद 16 वर्षीय युवती का शव सासाराम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोधी बरांव गांव के पास नहर से मिला था. आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दरिंदो ने पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया बाद में उसकी हत्या कर नहर में फेंक दिया गया.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.