सिटी पोस्ट लाइव : 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन (Ram Mandir Foundation Stone) के साथ मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Ayodhya) को लेकर बिहार के मुस्लिम नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है. बिहार सरकार में मंत्री और कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से जय श्री राम का नारा लगा चुके बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ख़ुर्शीद आलम ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) समेत पूरा भारत सामाजिक सौहार्द की भूमि बने हम यही चाहते हैं. खुर्शीद आलम ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. किसी भी पक्ष ने कोई विवाद नहीं खड़ा किया तो उसके बाद ही तय हो गया था कि हिंदुस्तान सर्वधर्म और मिल्लत का देश है. यहां लोग मिलजुल कर आपसी सौहार्द बना कर रहना चाहते हैं और उम्मीद है कि 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के साथ ही ये भाईचारा और मजबूत हो गया.
खुर्शीद आलम बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं. बगहा के सिकटा विधानसभा से चुनाव जीत कर आते हैं. ये वही खुर्शीद आलम हैं जिन्होंने कई बार सार्वजनिक तौर पर भी किसी पर्व के मौके पर जय श्री राम का नारा भी लगाया है. इनके बारे में ये भी कहा जाता है कि अपने विधानसभा में उन्होंने कई मंदिरों का निर्माण कराया है.ख़ुर्शीद आलम अकेले नहीं हैं जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से खुश हैं.जेडीयू के ही कट्टर मुस्लिम नेता और फिलहाल MLC ग़ुलाम रसूल बलियावी भी मानते हैं कि अब विवाद की तो कोई बात ही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्लिम धर्म के लोगों ने देश में कहीं विरोध की आवाज नहीं उठाई. उसी वक्त ये साफ हो गया था कि हिंदुस्तान की आवाम में आपसी भाईचारा किस कदर तक भरा हुआ है.
जेडीयू MLC ख़ालिद अनवर ने कहा कि विवाद का हल सुप्रीम कोर्ट ने निकाल दिया है तो अब भला विवाद की बात कहां रही. हिंदुस्तान हिंदुस्तानियों का है और ये पूरा विश्व जानता है. हिंदुस्तान में सारे धर्मों को बराबर का हक मिला हुआ है. अयोध्या में रामजन्मभूमि के भूमि पूजन के बाद ये मैसेज पूरे विश्व में जाना चाहिए की आपसी मिल्लत की धरती हिंदुस्तान की संस्कृति और सभ्यता कितनी मजबूत है.
Comments are closed.