दूसरे चरण में 6066 मतदान केंद्रों में 1662 बूथों पर वेबकास्टिंग
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदान के दिन वेबकास्टिंग के जरिए चयनित मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने शनिवार को बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए बनाए गए कुल मतदान केंद्रों में से 1662 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके अंतर्गत बहरागोड़ा में 20, घाटशिला में 20, पोटका में 20, जुगसलाई में 55, जमशेदपुर पूर्व में 175, जमशेदपुर पश्चिम में 175, सरायकेला में 166, खरसावां में 48, चाईबासा में 124, मझगांव में 51, जगन्नाथपुर में 60, मनोहरपुर में 5, चक्रधरपुर में 81, तमाड़ में 119, मांडर में 163, तोरपा में 36, खूंटी में 95, सिसई में 57, सिमडेगा में 82 और कोलेबिरा में 60 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। इन मतदान केंद्रों से होने वाली वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग रांची एवं सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बनाए गए वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष से होगी।
सिमडेगा में सबसे ज्यादा 17 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं
मतदान में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए 20 विधानसभा सीटों के चुनाव में 94 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत जुगसलाई में 7, जमशेदपुर पूर्व में 5, जमशेदपुर पश्चिम में 13, सरायकेला में 1, खरसावां में 1, चाईबासा में 12, चक्रधरपुर में 4, तोरपा में 6, खूंटी में 14, सिमडेगा में 17 और कोलेबिरा में 14 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सिसई में सबसे ज्यादा 39 आदर्श मतदान केंद्र
दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 337 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत बहरागोड़ा में 15, घाटशिला में 22, पोटका में 10, जुगसलाई में 29, जमशेदपुर पूर्व में 19, जमशेदपुर पश्चिम में 34, सरायकेला में 2, खरसावां में 3, चाईबासा में 9, मझगांव में 5, जगन्नाथपुर में 4, मनोहरपुर में 7, चक्रधरपुर में 6, तमाड़ में 32, मांडर में 33, तोरपा में 7, खूंटी में 11, सिसई में 39, सिमडेगा में 4 और कोलेबिरा में 7 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Comments are closed.