City Post Live
NEWS 24x7

VHP ने 31 जनवरी तक राम मंदिर पर फैसला नहीं लेने पर दी 1992 जैसा हालात की धमकी

विहिप के नेताओं ने कहा-पीएम मोदी समेत सभी संसद बन चुके हैं सुग्रीव, भूले भगवान राम को

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

VHP ने 31 जनवरी तक राम मंदिर पर फैसला नहीं लेने पर दी 1992 जैसा हालात की धमकी

सिटी पोस्ट लाइव : राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने बिहार में भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. VHP ने राम मंदिर निर्माण को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरपुर में रविवार को आयोजित धर्मसभा के दौरान VHP ने केंद्र सरकार को अपने मौजूदा कार्यकाल में राम मंदिर निर्माण नहीं कराये जाने पर 6 दिसम्बर 1992 जैसे हालत पैदा हो जाने की चेतावनी दे दी है.

विहिप के क्षेत्रीय मंत्री विरेन्द्र विमल ने पीएम नरेन्द्र मोदी समेत सभी सांसदों को सुग्रीव बताते हुए कहा कि राजपाठ के चक्कर में सुग्रीव की तरह ये राम को भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर सत्ता में आनेवाली बीजेपी मंदिर निर्माण में ताल मटोल कर रही है.. उन्होनें कहा कि 31 जनवरी तक सरकार जैसे भी हो मंदिर निर्माण का मसला हल करे.

विरेन्द्र विमल ने आगे कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगामी एक फरवरी को संत समाज अपना निर्णय लेगा. उसके बाद सरकार या कोर्ट की परवाह नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से स्वतंत्रत भारत में कानून बनाकर सोमनाथ मंदिर का निर्णान किया गया था, ठीक उसी तरह से सरकार को कानून बनाकर राम मंदिर का भी निर्णान करवाना चाहिए. गौरतलब है  कि विश्व हिन्दू परिषद ने राम मंदिर को लेकर फिर से आंदोलन तेज कर चूका है. केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए विहिप के द्वारा जगह-जगह धर्मसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. 9 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें लाखों राम भक्तों ने हिस्सा लिया था. अब बिहार में उसकी सक्रियता से नीतीश कुमार असहज महसुश कर रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.