उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को चेताया-‘नीतीश के दूसरे धोखे के लिए तैयार रहे, विशेष दर्जें पर देंगे साथ’
उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को चेताया-‘नीतीश के दूसरे धोखे के लिए तैयार रहे, विशेष दर्जें पर देंगे साथ’
सिटी पोस्ट लाइवः पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। पीसी में पत्रकारों से बात करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। विशेष दर्जे के मुद्दे पर हम उनके साथ हैं। हांलाकि कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि धोखा देना नीतीश की आदत है और बीजेपी को नीतीश के दूसरे धोखे के लिए तैयार रहना चाहिए।़ उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह का रवैया नीतीश ने अपना रखा है वह हास्यास्पद है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में उचित अहमियत नहीं मिलने पर कुशवाहा ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता कुर्ता और मिठाई लेकर बैठे रह गए और अंत समय तक बात बिगड़ गयी।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की आदत हीं धोखा देने की रही है।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।नीतीश जी से आग्रह है कि विशेष राज्य के मुद्दे को वे उठाएं।इस काम में हम नीतीश कुमार का साथ देंगे।कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षकों की जो बहाली करने जा रही है वह सिर्फ आईवास है।
Comments are closed.