सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा इन दिनों अपनी यात्रा को लेकर बिहार के कई जिलों में पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में वे जमुई पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई. वहीं, इस दौरान वे मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा तंज कसा तो वहीं सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर से पीएम मैटेरियल बताया.
इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, तेजस्वी यादव का हाल चिराग पासवान की तरह होगा. साथ ही यह भी कहा कि, उनकी राजद के कई नेताओं से बात भी होती है. वहीं, जदयू में विवाद को लेकर कहा कि, पार्टी में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है. लोग लगातार इस तरह की बातें कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. बल्कि पार्टी दिन-प्रतिदिन और भी मजबूत होते जा रही है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने के बाद से लगातार नेताओं के बीच वार-पलटवार जारी है. वहीं, एक बार फिर से उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल कहा है. उन्होंने कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि नीतीश पीएम मैटेरियल हैं. जदयू एनडीए का हिस्सा है और एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी हैं. प्रधानमंत्री मोदी अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इस मुद्दे पर बहस की कोई गुंजाइश नहीं है.
Comments are closed.