यूपीए ने हमेशा झारखंड की राजनीति को कलंकित करने का काम किया: रवीन्द्र राय
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर सोमवार को जहां राज्य भर के जिला मुख्यालयों में सतारूढ़ सरकार और स्पीकर के खिलाफ भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया। वहीं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा रवीन्द्र कुमार राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपीए ने हमेशा झारखंड की राजनीति को कलंकित करने का काम किया है। सोमवार को गिरिड़ीह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंनें कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत भाजपा के विधायकों ने पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बाबूलाल मंराडी को सदन का नेता प्रतिपक्ष चुना है। बावजूद यूपीए और विधानसभा अध्यक्ष अनावश्यक गतिरोध पैदा कर न सिर्फ संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं, बल्कि जनता के निर्णय का अपमान कर रहे है, जो व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर से आग्रह किया कि वे अपने पद और इसकी गरिमा बनाये रखने के वास्ते लोकतंत्र के हित में स्वविवेक से शीघ्र निणर्य लें।
Comments are closed.