City Post Live
NEWS 24x7

सासाराम में किसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, जाने क्या है मामला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सासाराम में उचित दाम न मिलने पर नाराज किसानों ने अपना टमाटर सड़क पर ही फेंक दिया। दरअसल मंडी में टमाटर 1 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि उस पर ढुलाई खर्च ही दो रुपया आता है। इसके अलावा पटवन व मेहनताना खर्च अलग से है। दिनोंदिन डीजल व बिजली महंगी होती जा रही है। कुछ ऐसा ही दर्द रविवार को स्थानीय पोस्टआफिस चौक पर सब्जी उत्पादक किसान टमाटर को नष्ट करते हुए छलका। नोखा के कई किसानों ने आज मंडी लाए गए टमाटर को बेचने के बजाए सड़क पर फेंक कम मूल्य मिलने पर विरोध जताया। कहाकि अगर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगा होता तो शायद यह दिन उन्हें देखने को नहीं मिलता।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.