City Post Live
NEWS 24x7

रघुवर सरकार में हजारों हेक्टेयर भूमि पूंजीपति घरानों को दिया गया : झामुमो

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि पिछली सरकार में  गैरमजरूआ जमीन के नाम पर लैंड बैंक बनाकर हजारों हेक्टेयर भूमि कई पूंजीपति घरानों को दे दिया गया। रघुवर सरकार में विगत पांच वर्षों में कई जमीन के घोटाले हुए। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ऐतिहासिक काम किया है। पिछले पांच वर्षों में जमीन की लूट होती रही।
27 फरवरी 2019 को रजिस्ट्री में डीड नंबर 1881 और 1882, दोनों डीड बुंडू प्रखंड का संपूर्ण एक मौजा लगभग 1450 एकड़ से ज्यादा जमीन की लूट हुई है।  उन्होंने कहा कि यह कारनामा तत्कालीन रजिस्टर, भू राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री के संरक्षण में हुआ है। बेदाग सरकार कहलाने वाली रघुवर दास की सरकार में हुआ है। जिस कारण भाजपा बौखला गई है और उसके सांसद अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर रामनवमी, सरहुल, मुहर्रम सहित अन्य का जुलूस नहीं निकला। लेकिन भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे श्रावणी मेला को लेकर लगातार सरकार पर बयान बाजी कर रहे हैं जो कि गलत है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.