City Post Live
NEWS 24x7

चुनावी मैदान में उतरने से पहले खेल के मैदान में तेजस्वी यादव ने आजमाया हाथ.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चुनावी मैदान में उतरने से पहले खेल के मैदान में तेजस्वी यादव ने आजमाया हाथ.

सिटी पोस्ट लाइव : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रविवार से पूरे बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. अपनी यात्रा निकालने से पहले शुक्रवार को तेजस्वी अपने पुराने रूप यानी एक क्रिकेटर (Cricketer) के रूप में दिखे. उन्होंने वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में क्रिकेट खेला और जमकर बल्लेबाजी भी की.तेजस्वी यादव ने बाउंसर आ रही बाल पर खूब चौक्का छक्का मारा.

दरअसल, शुक्रवार को तेजस्वी बेरोजगारी यात्रा को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लेने गए थे. इसी दौरान तेजस्वी ने क्रिकेट भी खेला.तेजस्वी यादव ने बाद में ट्वीट कर भी पुराने प्यार के बारे में लिखा. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘पटना के वेटनरी ग्राउंड में रविवार 23 फरवरी को होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मैदान में पहुंचा तो देखा कि वहां वेटनरी कॉलेज के कुछ युवा साथी क्रिकेट खेल रहे थे. अपना पुराना प्रेम ‘बॉल और बल्ला’ देखकर रहा नहीं गया और थाम लिया बल्ला.’

गौरतलब है  कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह युवाओं की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकालेंगे. बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं. वर्तमान में जेडीयू, बीजेपी और लोजपा के गठबंधन ने यहां सरकार बना रखी है. तेजस्वी की नजर संभव: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरजेडी का वोट आधार विस्तार करने पर है. तेजस्वी ने कहा, ‘देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है. मैं बेरोजगारी हटाओ यात्रा के साथ पूरे राज्य में जाऊंगा.’

खेल के मैदान में तो तेजस्वी यादव को बहुत मौका नहीं मिल पाया है लेकिन राजनीति के मैदान में उन्हें जरुर खेलने की पूरी छुट मिल गई है.इस साल के चुनाव को उनकी अग्नि परीक्षा माना जा रहा है.अगर वो सफल हो गए तो उन्हें आगे रोक पाना संभव नहीं होगा और अगर चुके तो दुबारा खड़ा होना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.