तेजस्वी ने पूछा सवाल, नीतीश कुमार के अब NDA नहीं छोड़ने की बीजेपी लेगी गारंटी
सिटी पोस्ट लाइव : आज राबडी देबी के आवास पर पार्टी की सेन्ट्रल पार्लियामेंट्री कमिटी की बैठक हुई . इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव का संवाददाता सम्मलेन होना तय था. लेकिन तेजस्वी यादव मीडिया के सामने नहीं आये. आज शाम में तेजस्वी यादव ने ट्विट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बीजेपी से सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि कोई भाजपाई इसकी गारंटी लेगा कि BJP गठबंधन छोड़ किसी दूसरी विचारधारा से नीतीश कुमार समझौता नहीं करेंगे?
तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि क्या U-Turn मास्टर नीतीश कुमार लिखकर यह शपथ पत्र देंगे कि वो अगले 5 वर्ष तक BJP गठबंधन छोड़ किसी दूसरी विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे. अगर वो ऐसा नहीं करते है तो स्पष्ट है आम चुनाव में वो BJP का वोट बटोर अचानक पलटीमार दूसरे गठबंधन को बेच देंगे? नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि क्या कोई भाजपाई इसकी गारंटी लेगा?
इसी के साथ तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के एक बयान को याद दिलाया. नीतीश कुमार ने यह बयान महागठबंधन में रहते हुए दिया था. सीएम ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.
गौरतलब है कि आज यानी शनिवार को पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. बैठक के बाद अजीत झा ने मीडिया से बातचीत में साफ-साफ कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के फैसले के लिए लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है. इसका मतलब साफ है कि अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही सीटों को लेकर के फैसला लेंगे. इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि महाठबंधन में समान विचार धारा वाले लोग शामिल होंगे. इस बैठक में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल तेजस्वी यादव ने अभीतक प्रशांत किशोर के बयां पर कोई ट्विट नहीं किया है. प्रशांत किशोर द्वारा महागठबंधन छोड़कर जाने के नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल खड़ा किये जाने को लेकर जेडीयू में घमशान मचा है. जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर पर तेजस्वी यादव की भाषा बोलने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन तेजस्वी यादव की अबतक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई, राज जानने के लिए सभी परेशान हैं.
Comments are closed.