City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने CM को दी चुनौती, कहा- कुशेश्वरस्थान की सड़कों पर घूमकर देख लें, विकास का पता चल जायेगा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों पर उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां तेजस्वी यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों का दौरा कर चुके हैं. वहीं, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों जगहों में आज से चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं. वे आज दो जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे. लेकिन, इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर हमला कर दिया है. तेजस्वी यादव ने सीएम को एक बार फिर से चुनौती दे डाली है.

उन्होंने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के तीनों ब्लॉक का बाई रोड दौरा करना चाहिए. उन्हें यहां की सड़कों को घूमकर देखना चाहिए तब ही उन्हें विकास का पता चलेगा. उन्हें तब ही पता चलेगा कि कितना विकास हुआ है. साथ ही कहा कि, तारापुर के विधायक स्व. मेवालाल चौधरी पटना के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के दौरान ही मौत हो गयी. वे उनका इलाज तो करा नहीं पाए.

कहा कि, वहीं, शशिभूषण हजारी इलाज के लिए दिल्ली चले गए थे. तो अब वे किस मुंह से जनता से वोट मागेंगे. स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी इन इलाकों में चौपट है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, हम यह नहीं कहते हैं कि हेलीकॉप्टर से प्रचार करना गलत है. नेता समय की कमी की वजह से हेलीकॉप्टर से प्रचार-प्रसार करते हैं. लेकिन, सीएम को इन इलाकों का जायेजा लेना चाहिए तब ही असलियत का पता चलेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.