City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने दोनों सीटों पर किया जीत का दावा, कहा- CM कैबिनेट के सभी मंत्रियों से मैं अकेले लड़ रहा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में उपचुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. उधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूरे दम-ख़म के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. लगातार जनसमर्थन जुटाने में लगे हुए हैं ताकि दोनों सीटें उनके खाते में आये. इस बीच आज ही राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना आने वाले हैं, जिससे उन्हें और भी मजबूती मिलेगी. तेजस्वी यादव ने खुद आज मीडिया के सामने लालू यादव के पटना आगमन पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि, लालू यादव आज पटना आ रहे हैं. अब इसी के साथ लालू यादव भी पूरे दम-ख़म के साथ चुनाव प्रचार करेंगे.

मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट के सारे मंत्रियों से वे अकेले ही लड़ रहे हैं. जदयू ने दोनों सीटों के लिए पूरी सेना उतार दी है लेकिन मैं अकेला चुनाव प्रचार कर रहा हूं. इतना ही नहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने उपचुनाव में राजद की जीत का बड़ा दावा किया है. कहा कि, कुशेश्वरस्थान और तारापुर में सभी वर्ग और सभी जाति-धर्म के लोगों का प्यार राजद को मिल रहा है. लोग अब मौजूदा सरकार से ऊब चुके हैं.

साथ ही तेजस्वी यादव ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान की स्थिति को बदहाल बताते हुए कहा कि, इन इलाकों में कॉलेज और अस्पताल नहीं है. साथ ही शिक्षा की भी व्यवस्था नहीं है. युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं. तेजस्वी ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री केवल अपनी कुर्सी की चिंता है. उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी बचानी है. बिहार में कोई भी अच्छा काम नहीं हो रहा है. वहीं, अब लालू यादव भी जल्द ही पटना पहुंचेंगे और उपचुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोकेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.