सिमडेगा : रघुवर सरकार आदिवासी मूलवासी विरोधी: हेमंत
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा : संघर्ष यात्रा के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में पहुंचे। यहां पर सभा में हेमंत ने कहा राज्य में उद्योगपति और पूंजीपति की सरकार है। वीर शहीदों ने जल जंगल और जमीन की रक्षा की है। सरकार गरीबों से जल जमीन जंगल छीनने का काम कर रही है। रोज नए नए कानून बनाकर यहां के लोगों को बुनियादी सुविधा से वंचित किया जा रहा है। आज यहां के किसान भुखमरी के कगार पर है। लोग विधवा पेंशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं। मनरेगा के तहत मजदूरों को मात्र 168 रूपये का भुगतान किया जा रहा है। राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। हर रोज डकैती हत्या बलात्कार मानव तस्करी जैसे मामले रोज सामाने आ रहे हैं। इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए भाजपा के लोगों को दोषी ठहराया। विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी मूलवासी के बीच द्वेष फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज यहां की युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं।
Comments are closed.