City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : देश, संविधान और आरक्षण बचाने के लिए भाजपा को भगाओ- रघुवंश प्रसाद सिंह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : देश, संविधान और आरक्षण बचाने के लिए भाजपा को भगाओ- रघुवंश प्रसाद सिंह

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज युवा राजद के द्वारा शहर के दिनकर भवन में जिला युवा राजद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह व बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने दीप जलाकर किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में बखरी के विधायक उपेंद्र पासवान, पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद थे।  रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश पर खतरा है, संविधान पर खतरा है, आरक्षण पर खतरा है, इसलिए भाजपा को भगाओ देश बचाओ के लिए सम्मेलन किया जा रहा है।रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है सभी पार्टी मिलकर मिल बैठकर सीट बंटवारे कर लेंगे वे उम्मीदवार तय कर लिया जाएगा कोई विवाद नहीं है। उन्हीं कन्हैया के सवाल पर कहा कि अभी उम्मीदवार नहीं हुए हैं लोग अपना अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं, वे सभी दलों के कार्यकर्ताओं नेताओं से आग्रह भी किया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्रों में काम करें। साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी को चुनाव से पहले ही धकिया कर हटाना चाहते हैं।राफेल डील पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अरबों रुपए का घोटाला किया गया है। मोदी सरकार जेपीसी जांच से क्यों भाग रही है,फ्रांस के पूर्व  राष्ट्रपति ने भी कहा कि मोदी के कहने पर अनिल अंबानी को ठेका दिया गया है , मोदी व भाजपा को जवाब देना चाहिए। सम्मेलन में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है लेकिन डिप्टी सीएम अपराधियों के आगे नतमस्तक होकर उनसे 15 दिनों तक अपराध नहीं करने की गुहार लगा रहे हैं कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है बिहार के लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं सरकार पूरी तरह से विफल हैं।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.