City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव से पहले आरजेडी की रणनीति क्लियर, पोस्टरों और बैनरों में सिर्फ तेजस्वी हीं दिखेंगे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चुनाव से पहले आरजेडी की रणनीति क्लियर, पोस्टरों और बैनरों में सिर्फ तेजस्वी हीं दिखेंगे

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी ने अपनी रणनीति क्लियर कर दी है। पार्टी की ओर से तेजस्वी यादव सीएम पद के उम्मीदवार हैं ऐसे में आरजेडी सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा के शुभारंभ के लिए पटना के वेटनरी ग्राउंड में जो मंच सजाया गया है उसमें सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है। रैली के मंच पर तेजस्वी के पोस्टर के अलावा लालू परिवार के किसी भी सदस्य को जगह नहीं मिली है. मुख्य मंच के चारों तरफ तेजस्वी यादव का ही पोस्टर लगाया गया है.

कहने को तो ये रैली बेरोजगारी के खिलाफ है लेकिन असलियत में तेजस्वी इस रैली के जरिये विरोधियों के साथ-साथ अपने परिवार के दावेदारों को भी बड़ा मैसेज देने की कोशिश में हैं. रैली के मंच से लेकर सभा स्थल तक जहां तेजस्वी यादव की जबरदस्त ब्रांडिंग की गई है वहीं बैनर-पोस्टर और कटआउट से भी तेजप्रताप और मीसा भारती को आउट कर दिया गया है.

रैली में तेजस्वी के अलावा लालू-राबड़ी के जगह-जगह पर बड़े कटआउट लगाए गए हैं लेकिन तेजप्रताप के केवल दो पोस्टर ही लगाए गए हैं जबकि मीसा भारती का एक भी पोस्टर नहीं लगा है.इस रैली के जरिये तेजस्वी जहां अपने विरोधियों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं वहीं अपने घर में सत्ता के दावेदारों को भी पोस्टरों के जरिये ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि 2020 में तेजस्वी और सिर्फ तेजस्वी के ही चेहरे पर पार्टी चुनाव में जाने की तैयारी हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.