सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा जिले में 28 अप्रैल को राजद संविधान बचाओ न्याय यात्रा का कार्यक्रम करेगा| राजद के विधायक भोला यादव के नेतृत्व में रविवार को इस विषय पर लहेरियासराय स्थित डाकबंगला में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई| बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि आगामी 28 अप्रैल को होने जा रहे संविधान बचाओ न्याय यात्रा का कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में पहुंचे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस कार्यक्रम को सफल बनावें| मीडिया से बात करते हुए भोला यादव ने तेजस्वी यादव को कर्नाटक में कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मै समझता हूँ कि देश में विपक्षी एकता की ये बहुत बड़ी पहल है और इसका शुभ परिणाम जब कर्नाटक का रिजल्ट आएगा, तब देखने को मिलेगा|
Comments are closed.