नीतीश सरकार के फैसले से RJD खुश लेकिन राजनीतिक फायदा होगा JDU को!
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा से एनआरसी लागू नहीं करने को लेकर पास हुए प्रस्ताव से बीजेपी परेशान हैं वहीं RJD खेमे में खुशी की लहर है. इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि बिहार NRC लागू नहीं करने और NRP को नए स्वरूप में स्वीकार नहीं करने का प्रस्ताव विधान सभा में पास करवा कर नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के बीच ये संदेश दे दिया है कि वो बीजेपी के दबाव में नहीं आनेवाले हैं . वो किसी कीमत पर अपने सेक्यूलर क्रेडेंशियल को दावं पर नहीं लगाने वाले हैं.
RJD नीतीश कुमार के इस फैसले से खुश है और उसका मानना है कि ये उसकी जीत है. बीजेपी चारो खाने चित्त हो गई है.RJD के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बीजेपी बिहार में चारो खाने चित्त हो गई है.अब पछताने से क्या होगा.RJD विधायक ने कहा कि बीजेपी के जो नेता सदन से प्रस्ताव पास होने से नाराज हैं उन्हें पार्टी से निकल जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता मलाई भी खायेंगे और नाराज भी होंगे ऐसा नहीं होगा.
बिहार विधानसभा से एनआरसी लागू नहीं करने के प्रस्ताव पास किए जाने पर राजद विधायक ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमलोगों के पक्ष में शामिल होंगे या नहीं यह उपर के नेता बतायेंगे. बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि राजद को खुश होने की जरूरत नहीं है.राजद के विधायकों ने लोगों को भ्रम में डालकर बहू-बेटियों को सड़क पर ला दिया था.राजनीतिक पंडितों का मानना है कि नीतीश सरकार के इस फैसले से RJD को कोई फायदा नहीं होनेवाला हाँ जेडीयू को थोडा बहुत फायदा जरुर मिल सकता है.
Comments are closed.