सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करीब 2 महीनों के बाद अपने पिता की सेवा कर लौटे. वहीं, राजधानी में उनकी एंट्री के साथ ही राजद अब सक्रिय हो गयी है. पार्टी के नेताओं की गतिविधियां भी बढ़ चुकी है और इसी के साथ राजद ने एक बार फिर से सरकार पर महंगाई को लेकर पोस्टर वार किया है. बता दें कि, पटना की सड़कों पर सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर पोस्टर लग चुके हैं. वहीं, इस पोस्टर के जरिये प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर भी वार किया गया है.
इस पोस्टर में लिखा है कि, “सैंया हमार कमाय जात हैं, महंगाई डाइन खाए जात है।” वहीं, इस पोस्टर में महासचिव भाई अरुण कुमार, युवा आरजेडी के प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव समेत तीन अन्य नेताओं के फोटो और नाम हैं. इसके साथी ही पोस्टर में कुछ सामानों के दाम भी लिखे हुए हैं. जिनमें घरेलू कुकिंग गैस- 1000 रुपए पेट्रोल- 106 रुपए लीटर, डीजल- 100 रुपए लीटर, सरसों तेल- 220 रुपए लीटर, रिफाइन- 180 रुपए लीटर, मसूर दाल- 75 रुपए किलो, चना- 80 रुपए किलो लिखा गया है.
इस पोस्टर में एक महिला की भी फोटो है जिसकी हड्डियां निकली हुई हैं और उसके खाने की प्लेट टूटी है. इसके साथ ही नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए लिखा है कि, जब विपक्ष में होते हैं तो महंगाई पर बड़ा सवाल उठाते हैं और जब सत्ता में आते हैं तो उसका जिम्मेदार विपक्ष को बताते हैं. बता दें कि, राजद लगातार महंगाई को लेकर सरकार पर हमलावर रही है. वहीं, अब तेजस्वी यादव के पटना लौटने के बाद कई मुद्दों को लेकर मीटिंग करने और सरकार को घेरने की तैयारी की खबर सामने आई है.
Comments are closed.