रघुबंश ने कहा-मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ाकर जनता को लूट रही है.देश में हाहाकार मचा हुआ है. 2014 में क्रूड आयल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल थी उस समय पेट्रोल 70 रुपये प्रति लीटर था. लेकिन, नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद क्रूड आयल 40 डॉलर प्रति बैरल हो गया फिर भी कीमत घाट नहीं रही.
सिटीपोस्टलाईव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल पुरे होने पर इन चार वर्षों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ आरजेडी ने शनिवार को राज्यव्यापी आक्रोश मार्च का आयोजन किया. राजधानी में पार्टी कार्यालय से डाकबंगला चौराहा तक मार्च निकाला गया और प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका गया.
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं.इन चार वर्षों में पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छूने लगी है. देश में पेट्रोल 83 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72 रूपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ पार्टी ने आज राज्यव्यापी आक्रोश मार्च निकाला.
रघुबंश प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ाकर जनता को लूट रही है.देश में हाहाकार मचा हुआ है. 2014 में क्रूड आयल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल थी उस समय पेट्रोल 70 रुपये प्रति लीटर था. लेकिन, नरेन्द्र मोदी सरकार आने के बाद क्रूड आयल 40 डॉलर प्रति बैरल हो गया फिर भी कीमत घाट नहीं रही.उलटे बढ़ रही है.उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जबकि पाकिस्तान में पेट्रोल 44 रूपये और डीजल 51.15 रूपये प्रति लीटर, नेपाल में पेट्रोल 68 रूपये प्रति लीटर और डीजल 54.27 रूपये प्रति लीटर है.नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थ भारत से ही जाता है.उन्होंने पेट्रोलियम को तुरत जीएसटी के अन्दर लाने की मांग करते हुए कहा कि राशन-किरासन गायब है. किसानों को गेहूं और मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाया है.
Comments are closed.