सिटीपोस्टलाईव: जिस वक्त देशभर में ‘असहिष्णुता’ और ‘बोलने की आज़ादी पर खतरे’ को लेकर बहस जारी है, उसी बीच एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें पहले भी कई बार ऐसी धमकी मिलती रही है.अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक सनकी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्हें कई बार व्हाट्सऐप और फेसबुक भी जान की धमकी मिल चुकी है. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी होता रहा है.
टिप्पणियां पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद रवीश कुमार के ही एक बयान को गलत तरीके से वायरल किया गया था. उन्हें जगह-जगह से तरह-तरह के शब्दों, वाक्यों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई.रविश कुमार बताते हैं” ये 25-26 अप्रैल के बाद की बात है. मैं ऑफिस नहीं आ रहा था. अचानक मेरे फोन पर हजारों फोन आने लगे. हजारों नंबर एक ब्लॉक करता दूसरा नंबर आ जाता, तीसरा नंबर आता और सबकी भाषा इतनी खराब है. और सब एक खास तरह की विचारधारा से इंस्पायर्ड लोग हैं. और उससे इतना मोटिवेटड हो गए हैं, जहरीले मतलब कह सकते हैं और इतना डेयरिंग की वो खुल के मारने की, कुछ फोन तो मैं रिकॉर्ड नहीं कर सकता मेरा आईफोन है, लेकिन जब बाद में हमने सेटअप किया और उसके बजरंग दल वाले को आपने देखा तो इस तरह से वह खुलकर बात कर रहा थे कि आपके खींचकर मार देंगे. और 15-20-20 मिनट तक वो गालियां देते रहते थे, लगातार गालियां देते रहें.
Comments are closed.