सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों के लिए कश्मीर दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह इस दौरान अमरनाथ यात्रा से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. आपको बता दें की दो दिन के कश्मीर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के संयुक्त सचिव और पीएमओ में मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहेंगे.
ख़बरों के मुताबिक़ राजनाथ सिंह कुपवाड़ा,श्रीनगर और जम्मू के चुनिंदा इलाकों का भी दौरा करेंगे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ओर से दिए जाने वाले इफ्तार में भी शामिल होंगे. इसके अलावा, वह राज्य के युवाओं को खेल, टूरिज्म और रोजगार के जरिये मुख्यधारा में लाने के लिए नई योजना पर भी बात करेंगे. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह की यात्रा के दौरान 16 मई के बाद राज्य के सुरक्षा हालात पर खासा जोर रहेगा.वहीँ रमजान के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से सैन्य अभियानों को निलंबित रखा गया है. राज्यपाल एनएन वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा, शीर्ष प्रशासनिक, पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद राजनाथ सैन्य कार्रवाई को ईद के बाद भी स्थिति स्थगित रखने पर बात हो सकती है.
यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर : एक गरीब परिवार की बेटी निधि सिन्हा बनी कॉमर्स में बिहार टॉपर
Comments are closed.