पूर्णिया हादसे पर तेजस्वी ने जताया दुःखः लिखा-‘यात्रियों के मौत की खबर से मर्माहत हूं’
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया बस हादसे पर अपने संवेदना जाहिर की है। हादसे पर दुःख जताते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर लिखा है कि-‘पूर्णिया में चलती बस में आग लगने की हुई हृदय विदारक घटना में लगभग दो दर्जन यात्रियों के झुलसने और अनेकों की मौत की खबर पर मर्माहत हूं। प्रशासन घायलों के यथाशीघ्र इलाज की समुचित व्यवस्था करवाये। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट करता हूं।’ आपको बता दें कि आज पूर्णिया में एक बस में आग लग गयी। इस हादसे में कई यात्री झुलस गये और कई यात्रियों की मौत हो गयी।
पूर्णिया में चलती बस में आग लगने की हुई हृदय विदारक घटना में लगभग दो दर्जन यात्रियों के झुलसने और अनेकों की मौत की ख़बर पर मर्माहत हूँ। प्रशासन घायलों के यथाशीघ्र इलाज की समुचित व्यवस्था करवाये। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट करता हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 5, 2019
हांलाकि आधिकारिक रूप से 1 हीं यात्रि की मौत की पुष्टि हुई है। यह हादसा पूर्णिया के खजांची हाट थाना के बस स्टैंड के पास हुआ है। हादसे का शिकार होने वाली बस न्याय ट्रेवल्स की बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों ने ईंट मारकर बस का शीशा तोड़ा और यात्रियों को बाहर निकाला. कुछ यात्री तो बुरी तरह झुलस गये थे, इसकी सूचना उनलोगों ने थाना को और दमकल की टीम को दी. हादसे की सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया एक महिला का शव बस में दिख रहा है जो बुरी तरह झुलस गई है, वहीं सदर अस्पताल में 10 यात्रियों का इलाज चल रहा है जिसमें तीन यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. डीएम ने भी एक यात्री के मौत होने की बात कही है.
Comments are closed.