झारखंड में मतदान से पूर्व ही मिलने लगे सकारात्मक रुझान : नेताम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा प्रदेश के सह प्रभारी रामविचार नेताम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले जो रुझान आ रहे हैं वह काफी सकारात्मक है। नेताम ने मंगलवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के वरीय नेताओं के दौरे के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह बढ़ा है। इन सभाओं में जनता की जो भीड़ उमड़ी है, उससे साफ संकेत मिलते हैं कि झारखंड में भाजपा फिर से सत्ता में आ रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में सरकार ने जनता से जुड़कर काम किया है,जिससे विकास के काम में गति आई है। सरकार में मंत्रिमंडल के किसी भी सहयोगी पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। उन्होंने कहा भाजपा ने और एनडीए सरकार ने पहली बार अनुसूचित जनजाति आयोग बनाया.। यूपीए सरकार के समय आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट 4000 करोड़ रूपये था, हम लोगों ने इसे 6900 करोड़ का किया। एकलव्य विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया गया, जहां पढ़ाई के साथ-साथ कैपेसिटी बिल्डिंग, कोचिंग की भी व्यवस्था की गई । रघुवर दास की सरकार बनी, तो देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले महापुरुषों की जन्मस्थली का विकास करने का निर्णय लिया गया और एक भव्य संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है जहां राज्य के महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित होंगी। अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने कहा कि नक्सलवाद की घटनाओं में भी काफी कमी आई है इसकी पुष्टि आंकड़े भी करते हैं। 2014 के आसपास 397 नक्सली वारदात प्रतिवर्ष की घटनाएं दर्ज की जा रही थी। 2019 में 119 घटनाएं दर्ज हुई है इसी तरह 2014 तक 14 नक्सली प्रतिवर्ष सरेंडर किया करते थे जबकि 2014 से 2019 के बीच सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर 28 नक्सलियों ने प्रतिवर्ष सरेंडर किया. अभी जो कुछ नक्सली वारदातें हुई हैं, उसे चुनाव के समय नक्सली अपने वजूद को दिखाने के लिए करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या में भी पिछले पाँच वर्षों में भारी कमी आई है।
Comments are closed.