फुलवारी शरीफ के आवाम ने एकजुट होकर दंगाइयों के मंसूबों को किया नाकाम : पप्पू यादव
इलाज के लिए पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता दी गई -एजाज अहमद
फुलवारी शरीफ के आवाम ने एकजुट होकर दंगाइयों के मंसूबों को किया नाकाम : पप्पू यादव
सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव आज अहले सुबह पटना के एम्स हॉस्पिटल पहुंचे। पप्पू यादव, 21 तारीख को राजद के बिहार बंद के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब करने की नीयत से अंजाम दिए गए एक बड़ी घटना के प्रभावितों से मिले जिसमें फुलवारी शरीफ के एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पप्पू यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों के द्वारा एक बड़ी साजिश के तहत इस तरह के वातावरण का निर्माण कराया गया है और इसमें जो लोग भी सम्मिलित हैं उनको चिन्हित करके अविलंब गिरफ्तार किया जाए। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन दोनों पक्षों के निर्दोषों की गिरफ्तारी पर अविलंब रोक लगाएं।
उन्होंने आगे कहा कि फुलवारी शरीफ के अमन पसंद आवाम ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करके यह सिद्ध कर दिया कि फुलवारी शरीफ, गंगा जमुनी संस्कृति को बनाए रखने पर विश्वास करती है. पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से यह स्पष्ट करने को कहा कि दोनों में से कौन सही बोल रहे है ,जहां एक ओर संसद में अमित शाह ने एन.आर.सी लाने की बात की है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री इससे इंकार कर रहे हैं। इस तरह की दोहरी नीति का शिकार देश के आवाम को ना बनाया जाए। इन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को क्लीन चिट दिया जाना प्रधानमंत्री के द्वारा कहीं से उचित नहीं है जबकि सभी जगह पुलिस के विफलता के कारण ही ऐसी घटनाएं देखने को मिली ।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में डिटेंशन सेंटर बन रहा है लेकिन उससे प्रधानमंत्री इनकार कर रहे हैं यह बात समझ से परे जबकि भारत के गृह राज्य मंत्री ने कहा है कि जो भी असम में एनआरसी से बाहर हुए हैं, उन्हें डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है । पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि दो व्यक्ति जो आईसीयू में है उनके बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद भी किया गया। जिसमें ईशापुर निवासी मो० शहनवाज़ मो० असरफ को ईलाज के लिए दस हजार रूपए की आर्थिक मदद की गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू खान, मुशीर आलम, मुमताज अंसारी एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।
Comments are closed.