सिटी पोस्ट लाइव: आज पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी है. इस बीच वैशाली जिले से खबर सामने आ रही है जहां उपद्रवियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया है. इतना ही नहीं, जिले के राजापाकर प्रखंड के फरीदपुर में बूथ पर जमकर हंगामा हुआ है. उपद्रवियों ने ईवीएम मशीन को तोड़ दिया है. इसके साथ ही इस दौरान लोगों ने प्रशासन पर गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया है.
बता दें कि, आज राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान जारी है. आज का मतदान 26200 सीटों के लिए हो रहा है, जिनमें पंचायत सदस्य के 11,592, मुखिया के 848, पंचायत समिति सदस्य के 1,186, जिला परिषद सदस्य के 134, पंच के 11,592 और सरपंच के 848 सीटें शामिल हैं। इस चरण में कुल 94,188 प्रत्याशी हैं. उधर, मुजफ्फरपुर से भी खबर सामने आ रही थी जहां दो गुटों के बीच जमकर झड़प हो गयी. दो गुटों के प्रत्याशी आपस में ही भिड़ गए.
वहीं, नवादा, भोजपुर, कैमूर, जमुई, रोहतास, पूर्णिया, अररिया, खगड़िया समेत अन्य जिलों में लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. जमुई के चकाई में नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी सुबह 6 बजे से ही मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगने लगी है.
Comments are closed.