सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. लेकिन, अब तक ईवीएम को लेकर विवाद जारी है. वहीं आज बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, आज राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने वाली है. वहीं इस बैठक को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि ईवीएम की आपूर्ति ना होने को लेकर जो विवाद जारी है वो सुलझाये जा सकते हैं.
बता दें कि, पंचायत चुनाव को लेकर हर तरह की तैयारी कर ली गयी है. लेकिन, ईवीएम से जुड़े विवाद को लेकर इसमें काफी देरी हो रही है. दरअसल, पंचायत चुनाव कराने के लिए बिहार में मल्टी पोस्ट ईवीएम की जरूरत है. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ईवीएम बनाने वाली कंपनी से तब तक इसकी खरीद नहीं कर सकता जब तक भारत निर्वाचन आयोग एनओसी ना दे दे.
इसी को लेकर यह मामला अब तक फंसा हुआ है. भारत निर्वाचन आयोग ने ईवीएम खरीद के लिए अब तक अपनी सहमति नहीं दी है. वहीं आज दिल्ली में होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है. साथ ही इस मुद्दे को सुलझाने के कयास लगाये जा रहे हैं. इस बैठक के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव रवाना हो चुके हैं.
Comments are closed.