City Post Live
NEWS 24x7

बिहार की 32 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने लडेगी चुनाव, उम्मीदवार उतारने की तैयारी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में होना है.सभी दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं.इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 32 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.एआईएमआईएम ने कहा है कि समान विचारधारा वाली पार्टी से गठबंधन करने में उसे कोई गुरेज नहीं है.

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर उल ने कहा कि पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. AIMIM ने बलरामपुर, बरारी, अमौर, बैसी, जोकीहाट, समस्तीपुर, महौबा, बेतिया, रामनगर, ढाका, परिहार, औरंगाबाद जैसी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.बता दें कि वर्तमान में, बिहार विधानसभा में AIMIM का एक विधायक है.किशनगंज सीट पर कमरुल हुदा उपुनाव में जीत हासिल किए थे.

गौरतलब है कि जीतन राम मांझी के साथ भी ओवैशी की बातचीत चलने की खबर कुछ दिन पहले हवा में उडी थी.जीतन मांझी ने ओवैशी की तारीफ़ भी शुरू कर दी थी.लेकिन बात बहुत आगे नहीं बढ़ पाई.अभी महागठबंधन में घमाशान बाधा हुआ है.मांझी,उपेन्द्र कुशवाहा और मुकेश सहनी तीनों तेजस्वी यादव से नाराज चल रहे हैं.अगर महागठबंधन में बिखराव पैदा होता है तो ऐसे में सभी छोटे दल मिलकर तीसरा मोर्चा बनान सकते हैं.सूत्रों के अनुसार यशवंत सिन्हा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री खुद तीसरा मोर्चा के गठन को लेकर काम शुरू कर चुके हैं.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7 जून को वर्चुअल रैली के जरिए बिहार विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंक चुके हैं. अमित शाह से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा.सिर्फ बीजेपी हीं नहीं बल्कि राजद भी चुनावी तैयारी में जुट गई है.जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी अपने बूथलेवल कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.बीजेपी की इस रैली के बाद बिहार में चुनाव की सरगर्मी बहुत बढ़ गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.