JDU में शामिल होंगे ओसामा, जानिये क्यों उठ रहा सवाल?
शहाबुद्दीन के बेटे से मिलने पहुंचे JDU के नेता राधाचरण सेठ, कहा राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं.
सिटी पोस्ट लाइव :शहाबुद्दीन की मौत को लेकर राजनीति जारी है.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने हर दल के नेता पहुँच रहे हैं.सबसे पहले जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. बेटे से मुलाकात के बाद उन्होंने शहाबुद्दीन की तारीफ ही नहीं की बल्कि उनकी मौत के पीछे साजिश होने की आश्नाका भी जाता दी थी.उसके बाद RJD ने अपने दबंग दानापुर विधायक रीतलाल यादव को ओसामा से मिलने के लिए प्रतापपुर भेजा. रीतलाल यादव के बाद JDU ने अपना पार्षद और नीतीश कुमार के करीबी नेता विधान पार्षद राधाचरण साह को ओसामा से मुलाकात के लिए भेजा है. राधाचरण साह पहले RJD में थे लेकिन विधान सभा चुनाव से पहले JDU में शामिल हो गए थे.
गौरतलब है कि राधाचरण भी लालू प्रसाद को छोड़ नीतीश के साथ हो गए थे. एक तरफ RJD का कोई बड़ा नेता शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा वहीं दूसरी तरफ JDU नेता राधाचरण सेठ जब ओसामा से मिलने पहुंचे तो उसके कई अर्थ निकाले जा रहे हैं. शहाबुद्दीन के समर्थकों का गुस्सा पहले ही RJD पर काफी है. समर्थकों ने तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार पर शहाबुद्दीन की उपेक्षा का आरोप लगाया था.। बिहार विधान परिषद् के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने तो RJD से इस्तीफा ही दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि 5 किमी के दायरे में रहने के बावजूद लालू परिवार का कोई सदस्य शहाबुद्दीन से मिलने या उनका हालचाल जानने अस्पताल नहीं ही आया. उनके अंतिम संस्कार तक में RJD का कोई बड़ा नेता नहीं आया.
JDU नेता राधाचरण सेठ ने कहा कि उनका संबंध 30-35 वर्षों से शहाबुद्दीन से था. उनके निधन के बाद हम सहानुभूति प्रकट करने उनके आवास पर गए थे. इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं समझनी चाहिए. जब उनसे यह सवाल किया गया कि शहाबुद्दीन के समर्थक RJD से काफी नाराज हैं, ऐसे में उनके पुत्र ओसामा JDU में शामिल होंगे क्या? इस सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि अभी ऐसा नहीं है, लेकिन राजनीति में तो कुछ भी संभव है.जाहिर है ओसामा को JDU में लाने की कोशिश जारी है.फैसला ओसामा को लेना है.
Comments are closed.