अब श्याम रजक ने दी सफाई, लाखों लोग आए थे जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में छिप गये थे’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है। सम्मेलन को विपक्ष ने फ्लाॅप शो बताया है। सम्मेलन को लेकर जेडीयू और विपक्ष के बीच वार पलटवार चल रहा है। बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्याम रजक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि रैली में उम्मीद के मुताबिक लाखों लोग आए थे लेकिन छिप गये थे।
श्याम रजक ने कहा कि कार्यक्रम में लाखो लोग आए थे लेकिन कार्यक्रम स्थल को कपड़ा से घेर दिया गया था। इस वजह से भींड़ नहीं दिख रही थी।उन्होंने कहा कि पेड़ के नीचे भारी भींड थी श्याम रजक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को घेरने और गर्मी की वजह से परेशानी हुई लेकिन पूरे बिहार से लोग आए थे।मंत्री ने भोजन बर्बाद होने के सवाल पर कहा कि पता नहीं,मेरे यहां तो खाना घट गया था।
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के छठे दिन आज विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि जेडीयू ने कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर रैली बुलायी थी। रैली सुपर फ्लाॅप साबित हुई। आदमी नहीं जुटा। जहां तक 200 सीट आने की बात है तो दिये में जब तेल खत्म हो जाता है तो लौ भकभकाने लगता है उसी तरह एनडीए के लोग भकभका रहे हैं। एनडीए की सत्ता जाने वाली है और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है।
Comments are closed.