City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी को रास नहीं आया JDU का नारा, सीपी ठाकुर ने उठाया सवाल

डॉक्टर सीपी ठाकुर बोले--‘नीतीश कुमार को ई सब लिखने का का जरूरत नहीं है’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नीतीश का नारा बीजेपी को मंजूर नहीं, सीपी ठाकुर बोले-‘नीतीश को ई सब लिखने का का जरूरत है’

सिटी पोस्ट लाइवः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और बीजेपी की दोस्ती टूटने के कयास और भविष्यवाणी अक्सर सामने आती रही है। इसकी वजह यह है कि लगातार कई मसलों को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच तनातनी की स्थिति हो गयी है। एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी के बीच टकराव साफ नजर आ रहा है। दरअसल इस बार मामला जेडीयू के स्लोगन से जुड़ा है। जेडीयू ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना नारा लांच कर दिया है।

जेडीयू का नारा है ‘क्यूं करें सोंच विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’। बीजेपी नेता सीपी ठाकुर ने इस नारे पर अब आपत्ति जतायी है। सिटी पोस्ट संवाददाता अभिषेक तिवारी से बातचीत करते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता डाॅ सीपी ठाकुर ने कहा कि यह हारे को हरि नाम वाली बात हो गयी। यह नारा ठीक नहीं है। नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं यह ठीक है। लेकिन इसे लिखने की क्या जरूरत है यह गलत है।

जाहिर है बीजेपी नेता डाॅ सीपी ठाकुर के इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच गर्माहट बढ़ सकती है। पहले से यह कयास लग रहे हैं कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू-बीजेपी की दोस्ती टूट सकती है। कयास यह भी है कि जेडीयू का यह नारा बीजेपी को नागवार गुजर रहा है क्योंकि बिहार की सरकार में साझीदार बीजेपी भी है लेकिन नीतीश को पूरा क्रेडिट दिया जा रहा है। अब डाॅ. सीपी ठाकुर ने बयान देकर उन कयासों को सही ठहरा दिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.