कोटा मामले पर नीतीश की कंपलेन, पीएम से कहा-‘दूसरे राज्य नहीं मान रहे केन्द्र की बात’
सिटी पोस्ट लाइवः कोटा में फंसे छात्रों को लेकर बिहार में सियासी बवाल लगातार जारी है। विपक्ष हीं नहीं बल्कि जेडीयू की सहयोगी बीजेपी भी यह राय रखती है कि कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस बुलाया जाना चाहिए लेकिन सीएम नीतीश कुमार क्लियर कर चुके हैं कि ऐसा नहीं होगा, लाॅकडाउन के दौरान बाहर से किसी को बिहार नहीं लाया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार ने आज प्रधानमंत्री के सामने भी कोटा को मुद्दा उठाया।
दरअसल पीएम मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए कोरोना संकट पर बात की। इस बातचीत के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे राज्यों की शिकायत पीएम मोदी से की। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कई राज्य लॉकडाउन में अपने छात्रों को बुला रहे हैं. लेकिन मैं केंद्र सरकार के निर्देश का पालन कर रहा हूं. कहा कि जब डिजास्टर कानून में साफ है कि अंतरराज्यीय और अंतरजनपदीय आवाजाही न हो तो भी कुछ राज्य अपने छात्रों को कैसे बुला रहे हैं. इसको लेकर एक नीति होनी चाहिए.
कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर बिहार में राजनीति जारी है. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. यहां तक विपक्ष कह रहा है कि अगर सरकार कोटा से छात्रों को लाने में समक्ष नहीं है तो वह अनुमति दे वहां पर फंसे छात्रों को वह खुद लाएंगे. कोटा के छात्रों को लेकर आरजेडी, कांग्रेस समेत कई दलों के नेता नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार ने साफ कर दिया है कि वह लॉकडाउन के कारण वह छात्रों को वापस नहीं ला सकते हैं.
Comments are closed.