सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के लोगों को आज एक बड़ा चुनावी तोहफा दिया है. आज उन्होंने बैकुंठपुर में बने बंगरा घाट महासेतु (Bangra Ghat Mega Bridge) का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने जैसे ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस पुल को जनता के लिए खोला लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. इस पुल के चालू हो जाने से करीब आठ लाख आबादी को सीधा फायदा मिलेगा. सारण को चंपारण और तिरहुत से जोड़ने वाला 1506 मीटर लंबा यह महासेतु है. इसके नर्माण पर 509 करोड़ की राशि खर्च हुई है और 15 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल को बनाने में 6 साल 4 महीने लगे हैं.
पुल के चालू होने से 6 जिलों की करीब 8 लाख की आबादी के आवागमन में सहूलियत होगी. बंगरा घाट महासेतु में 36 स्पैन यानी पिलर है. इस महासेतु के मुजफ्फरपुर की ओर 8 किलोमीटर लंबा अप्रोच पथ है. जबकि छपरा की तरफ में 11 किलोमीटर लंबा अप्रोच पथ का निर्माण किया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा इस महासेतु का निर्माण किया गया है जिसे एसपी सिंगला कम्पनी ने तैयार किया है.
अब तक सीएम नीतीश कुमार ने गंडक नदी पर गोपालगंज में तीन महासेतु का तोहफा दिया है जो सारण, चंपारण और तिरहुत प्रमण्डल को जोड़ता है. इस मौके पर बंगरा घाट महासेतु पर उद्घाटन शिविर में जदयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी, पूर्व व जदयू प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह, गोपालगंज डीएम अरशद अजीज सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए.लेकिन उद्घाटन से पहले इसी पुल के अप्रोच रोड के पानी में बह जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.उन्हें भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह बता दिया है.
Comments are closed.