सिटी पोस्ट लाइव: वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दिनों यूपी की घटना को लेकर भाजपा से काफी खफा भी हैं. वहीं, उन्होंने कल विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार भी कर दिया था. लेकिन, अब मुकेश सहनी के सुर बदल गए हैं. उन्होंने कहा है कि, एनडीए में थोड़ा इश्यू है, लेकिन उसे हम ठीक कर लेंगे. साथ ही कहा कि, उन्हें एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है और वे अभी भी एनडीए में ही हैं.
बता दें कि, कल विधानमंडल की बैठक का बहिष्कार करने के बाद वीआईपी के विधायक राजू सिंह ने अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसको लेकर मुकेश सहनी ने कहा है कि, पार्टी में हर किसी को बोलने का अधिकार है. पार्टी में हर एक धर्म और जाति के लोग हैं और हम सभी एकजुट होकर खड़े हैं. साथ ही मुकेश सहनी का यह भी कहना था कि, सभी समाज को हमने एडजस्ट किया है. नेता दिन में कुछ और बोलते हैं और रात को कुछ और बोलते हैं.
बता दें कि, वीईपी के विधायक राजू सिंह ने कहा था कि, 26 जुलाई की बैठक में शामिल न होना दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था जो कि पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लिया था. यदि पार्टी की तरफ से कोई फैसला लिया जाता है तो विधायकों से भी पूछताछ की जाती है लेकिन, यहां पर तो अकेले ही फैसला ले लिया गया. बता दें कि, यूपी में फूलन देवी की प्रतिमा को जब्त करने को लेकर मुकेश सहनी, योगी आदित्यनाथ पर काफी आक्रोशित हैं. वहीं, इस मामले को लेकर बिहार की सियासत भी काफी गरमाई हुई है.
Comments are closed.