‘मांझी’ की पार्टी का बड़ा आरोप-‘पूर्व सीएम की हत्या की साजिश रच रही सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोल लगाया है। ‘हम’ प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि सरकार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की हत्या की साजिश रच रही है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए दानिश रिजवान ने कहा कि राज्य सरकार ने हीं निर्देशित किया है कि किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री को 5 साल के लिए मुख्यमंत्री के समकक्ष सुरक्षा मिलेगी। जीतन राम मांझी को हटे अभी 5 साल नहीं हुआ है। 20 फरवरी 2015 को जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री पद से हटे थे तो 20 फरवरी 2020 तक उन्हें मुख्यमंत्री के समकक्ष सुरक्षा मिलनी चाहिए थी। गया नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की सुरक्षा को कम किया गया है। सरकार के इशारे पर पूर्व सीएम मांझी की हत्या की साजिश रची जा रही है क्योंकि विरोधियों को डर है कि जीतन राम मांझी गया से चुनाव जीत रहे हैं।
दानिश रिजवान ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर दो तीन बार हमला हुआ है। एक बार डुमरिया में उनकी सभा पर हमला हुआ था। आईबी की रिपोर्ट भी आयी थी बावजूद इसके सरकार चाहती है कि जीतन राम मांझी को मार दिया जाए। औरंगाबाद में ‘हम’ उम्मीदवार उपेन्द्र प्रसाद पर भी हमला हुआ। सरकार रेवड़ियों की तरह सुरक्षा बांट रही है और जीतन राम मांझी जैसे बड़े दलित नेता की सुरक्षा में कटौती कर सरकार उनका अपमान कर रही है।
Comments are closed.