City Post Live
NEWS 24x7

पप्पू यादव की रिहाई के लिए पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ महिला कार्यकर्ता ने भी मुंडन करवाया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कहते हैं महिलाओं को अपने बाल सबसे प्रिय होते हैं परंतु दरभंगा के जाप कार्यकर्ता अपने नेता की रिहाई के लिए इस कदर जुनून में हैं कि महिला कार्यकर्ता ने भी अपने सर के बाल मुंडवा दिए. दरभंगा जिले में बाल कटाने वाले कार्यकर्ता अपने हाथों में बैनर पोस्टर लिए पप्पू यादव की रिहाई की मांग करते नजर आ रहे थे. जो टीशर्ट उन्होंने पहनी थी उस टी-शर्ट पर भी लिखा था रिलीज पप्पू यादव.

दरअसल, कार्यकर्ताओं का कहना था कि, हम लोग शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जब से पप्पू यादव दरभंगा हैं हमने सबसे पहले DMCH में गरीबों को खाना खिलाना एवं स्टेशन परिसर में खाना खिलाना शुरू किया. फिर उसके बाद हम लोगों ने 1 दिन का उपवास रखा और आज हम सब मिलकर सामूहिक रूप से पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में अपना सर का मुंडन करा रहे हैं.

बता दें कि, जब से पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुई है तब से जाप समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को लगातार मिल रहा है. वहीं, उनकी रिहाई को लेकर हर एक प्रयास किये जा रहे हैं. कल ही खबर आयी थी कि जाप कार्यकर्ताओं द्वारा पप्पू यादव की रिहाई के लिए एक मुहीम शू की गयी. जिसके तहत एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया और इस पर मिस्ड कॉल देकर इस मुहीम का समर्थन करने के लिए सभी देशवासियों से अपील की गयी थी. वहीं, आज गया जिले में भी काली पट्टी बांधकर जाप समर्थकों द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.